Rules & Regulations
- => प्रत्येक दिन सभी सभी/छात्रायें को अनुकूल परिधान में परिचय पत्र के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होना होंगा।
- => प्रत्येक छात्रा को कम से कम 75% प्रतिशत व्याख्यानों में उपस्थित रहना अनिवार्य है।
- => अनुशासन समिति के सदस्यों के निर्देश पर परिचय-पत्र दिखाना होंगा।
- => महाविद्यालय समय में कोई भी छात्र/छात्रा महाविद्यालय परिसर से बाहर नही जायेगी।
- => महाविद्यालय परिसर में किसी भी स्थान पर गुट बनाकर खड़े होना सख्त मना है।
- => कक्षा में अध्ययनरत छात्रा कक्षा के भीतर मोबाइल फोन का प्रयोग नही करेगे।
- => साइकिल निर्धारित साइकिल स्टैण्ड पर खड़ी करनी होंगी।
- => परिचय पत्र के फोटो पर प्रधानाचार्य का हस्ताक्षर एवं मुहर अनिवार्य है, इसके बाद ही परिचय पत्र मान्य होंगा।
- अनुशासन:
- => अनुशासन सम्बन्धी समस्त कार्यवाही अनुशासन समिति तय करेगी।
- => प्रवेश में प्राचार्य का निर्णय अंतिम होगा। प्रवेश प्राचार्य का विशेषधिकार है।